बैंक और रेलवे भर्ती

बैंक और रेलवे भर्ती सहित 9 विभागो पर निकली बंपर भर्तीया

बैंक और रेलवे भर्ती सहित 9 विभागों में बहुत सारी भर्तीयो की विभक्तियो को निकला है. जिसमे इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है. युवाओ के लिए बहुत ही अच्छा अवसर है की वह सरकारी नोकरी के लिए एक अच्छा अवसर मिला है. सरकार द्वारा एक अच्छा अवसर प्रदान किया गया है. पच्चीस हजार पदों पर निकली यह भर राज्य सरकार 9 विभाग में बाँट राखी है. जिसकी जानकारी हमने इस आर्टिकल में हमने दि है जिसमे आवेदन से आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, न्यूनतम शेक्षिक योग्यता  के बारे में पूर्ण जानकारी को विस्तृत रूप में दिया गया है.

बैंक और रेलवे भर्ती सहित 9 विभागो पर निकली बंपर भर्तीया

पच्चीस हजार पदों के लिए कर सकते है आवेदन जिसके लिए आप इस को पूरा पढ़े

                               बैंक , रेलवे सहित नो विभागो में निकली बंपर भर्तीया 

सरकार द्वारा युवाओं के लिए सुनहरा मौका दिया गया है जो सरकारी नोकरी की तैयारी कर रहे है उन युवाओं के लिए एक शानदार मौका है केंद्र और राज्य सरकार ने 9 विभागो में 25 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती निकली है। जिसके लिए 10 वी से लेकर ग्रेजुएशन तक के अभ्यार्थी फॉर्म फॉर्म के लिए एप्लाई कर सकते है।

इन पदों पर निकली है बंपर भर्तियां:

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 110 पद , राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में 17,000 पद , रेलवे में 80 पद , भारत तिब्बत सीमा पुलिस में 80 पद , इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में 1535 पद , IIT कानपुर में 119 पद , नेशनल काउसलिंग ऑफ एजुकेशन रिचर्स एंड ट्रेनिंग में 292 पद , सशत्र सीमा बल में 399 पद , नगर नियोजन विभाग में 43 पदों पर भर्ती निकली है।

 

CET के संबंध में जानकारी; 

CET में आने वाले अंको को सार्वजनिक किया जायेगा परीक्षा में किसी तरह का कोई पासिंग मार्क नही होगा इस परीक्षा की वैधता एक साल तक है। CET के लिए आयु सीमा मापदंड पहले से साल रहे आरक्षण नियम ही लागू होंगे। उम्मीदवार की आयु 18 से 40 साल तक होनी चाइए आरक्षित वर्ग को 40 साल से उपर तक की छूट दी जाएगी।आवेदन शुल्क अति पिछड़ा वर्ग के लिए 450 व आर्थिक कमज़ोर वर्ग के लिए 350 और sc st के लिए 250 रूपये रखी गई है।

यहां से करे आवेदन : 

आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद SSO portal से आप आवेदन कर सकते है।

 

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC); 

इंडियन रेलवे के लिए 80 पदों पर निकली भर्ती के लिए 10 पास उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक आईआरटीसीटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है। जिसकी लिंक नीचे दी गई है वहा से संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

Official website   click here

 

ये भी देखे – Rajasthan BSTC Cut off Marks 2022 के लिए कटऑफ यहां से देखें

भारत तिब्बत सीमा पुलिस :

12 वी पास उम्मीदवार आरटीबीपी की ऑफिशयल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर 17 नवम्बर तक आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार का सलेक्शन शारीरिक दक्षता परीक्षा , शारीरिक मानक परीक्षण , रिटन टेस्ट के साथ मेडिकल के आधार पर होगा।

 

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL);

आईओसीएल के लिए 12 वी पास से लेकर ग्रेजुएशन तक के अभ्यार्थी आईआईसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com  पर जाकर आवेदन कर सकते है। 

बैंक और रेलवे भर्ती इन पदों पर होगी भर्ती :

 • ट्रेड अपरेंटिस – अटेंडेंट ऑपरेटर-396

• ट्रेड अपरेंटिस (फिटर) -161

• ट्रेड अपरेंटिस (बॉयलर)-54

• तकनीशियन अपरेंटिस केमिकल -332

• तकनीशियन अपरेंटिस – मैकेनिकल-163

• तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल-198

• तकनीशियन अपरेंटिस इलेक्ट्रिकल-198

• तकनीशियन अपरेंटिस इंस्ट्रुमेंटेशन-74

• ट्रेड अपरेंटिस- सचिवीय सहायक -39

• ट्रेड अपरेंटिस लेखाकार -45

• ट्रेड अपरेंटिस- डाटा एंट्री ऑपरेटर -41

• ट्रेड अपरेंटिस- डाटा एंट्री ऑपरेटर (स्किल सर्टिफिकेट __ होल्डर्स)-32 

 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया : 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कि ऑफिशियल वेबसाइट Centralbankofindia.com.in पर जाकर 17 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। फीस एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 175 रुपये और अन्य सभी के लिए 850 रुपये है।

बैंक और रेलवे भर्ती नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेंनिंग ___ NCERT :

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेंनिंग ___ NCERT की ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। सैलरी भर्ती प्रक्रिया में प्रोफेसर के पद पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर बेसिक पे 1,44.200 रुपए मिलेगी।

 1. प्रोफेसर : 40 पद

2. एसोसिएट प्रोफेसर : 97 पद

3.असिस्टेंट प्रोफेसर : 155 पद

अप्लीकेशन फीस जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग : 1000 रुपये • महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग : नि:शुल्क

यह भी पढ़े : reet main exam syllabus 2022 सारी जानकारी विश्तृत

 राजस्थान लोक सेवा आयोग:

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नगर नियोजन विभाग में सहायक नगर नियोजक के कुल 43 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए सिविल इंजीनियरिंग की पढाई करने वाले कैंडिडेट्स 9 नवंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ आवेदन किए जा सकेंगे। कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट https:@rpsc.rajsthan.gov.in से एप्लाई आवेदन sso पोर्टल से कर सकते है।

 

1 thought on “बैंक और रेलवे भर्ती सहित 9 विभागो पर निकली बंपर भर्तीया”

  1. Pingback: Kota University Result 2022 Bcom BSc 1st Year यहां से करें चेक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PLEASE SUPPORT US

Clicking on ads is not illeagal, When you visit our website please click on one ad to support us